अब मालगाड़ी हुई बेपटरी ट्रैक पर फैला सैकड़ों टन कोयला, यातायात बाधित
मथुरा।आगरा रेल मंडल के मथुरा में आगरा से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इससे आगरा-दिल्ली अप-डाउन ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया है। हादसे की सूचना पर रेलवे की टीमें मौके पर पहुंच गई है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे के बाद सैकडों यात्री परेशान हैं।
आगरा रेल मंडल में मथुरा में वृंदावन और अझई के बीच में रात करीब 9 बजे कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना पर रेलवे में हड़कंप मच गया। तत्काल रेलवे के अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।
आगरा से दिल्ली और दिल्ली से आगरा की ओर आने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। कई को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशास्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। मालगाड़ी में भरा कोयला ट्रैक पर फैल गया है। कई ओएचई खंभे टूट गए हैं। अप-डाउन ट्रैक बाधित हो गया है। ट्रैक को दुरस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है।