सपा विधायक का बेटा हुआ गिरफ्तार :नाबालिग लड़की के आत्महत्या का मामला गरमाया, विधायक और उसकी पत्नी चल रहे फरार
खबर भदोही जिले से है जहां समाजवादी पार्टी से भदोही से विधायक जाहिद बेग के बेटे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विधायक के बेटे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है जहां से कोर्ट ने विधायक जाहिद बेग के बेटे जईम बेग को जेल भेज दिया है विधायक के बेटे की गिरफ्तारी उनके आवास पर नाबालिक लड़की के सुसाइड मामले में की गई है । विधायक को बेटे को इस मामले में सह अभियुक्त पुलिस ने बनाया है।
आपको बता दें कि 9 सितंबर को सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर एक नाबालिक नौकरानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में विधायक और उनकी पत्नी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया था इस मामले में नाबालिक नौकरानी को प्रताड़ित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में अब विधायक के बेटे का नाम विवेचना में पुलिस ने बढ़ाया है और उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। मामले में उनके अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट ने विधायक के बेटे जईम बेग को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है वहीं इस प्रकरण में विधायक और उनकी पत्नी फरार चल रही है जिनकी तलाक भी पुलिस कर रही है।