उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक जिला जेल डासना में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जब एक पोस्को के मामले में 14 दिन पहले जेल आये युवक द्वारा सुसाइड कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।
हालांकि इस मामले में परिजनों द्वारा जेल प्रशासन पर काफी गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। परिजनों द्वारा जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा मिलाई के समय उनके लड़के को पांच हजार रुपए गिनती कटवाने के नाम परपैसे दिए गए थे और उसकी गिनती नहीं काटी थी और जेल प्रशासन ज्यादा डिमांड कर रहा था। और पैसे न देने पर उससे जेल में कार्य कराया जा रहा था । जिस कारण से उसने सुसाइड किया है। हालांकि परिजनों द्वारा पिलखुवा के एक चौकी इंचार्ज पर भी काफी गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जो की पैसे की डिमांड की बात भी की गई थी। फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात कर रही है।
जानकारी के अनुसार बता दे की 19 वर्षीय शिवम राजपूत पुत्र सुंदर सिंह राजपूत निवासी बुलंदशहर को जनपद हापुड़ के पिलखुवा पुलिस द्वारा 10 सितंबर 2024 को पॉस्को के मामले में डासना की जिला जेल में भेजा गया था। युवक द्वारा बीती रात्रि जेल के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या का मामले ने जहां जेल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया । वहीं जेल प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। लिहाजा परिजनों द्वारा जेल प्रशासन और पुलिस पर काफी गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं।