शमशान में करता था मजदूरी कर दी थी हत्या.... शमशान की जमीन पर कब्जा न कर ले शक क़े चलते करदी हत्या.
पांच हत्यारे पुलिस की गिरफ्तार... Asp ने किया खुलासा हत्या का 24 घंटे में खुलासा.
संभल में श्मशान में हुई मजदूर की हत्या का पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है.पुलिस ने आलाकत्ल समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
संभल कोतवाली के कबीर की सराय में कल रात मजदूर अमीचंद की हत्या हुई थी उसके सिर पर ईंट से प्रहार कर हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई थी.कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कबीर की सराय निवासी मजदूर अमीरचंद 30 वर्ष 30अगस्त की शाम हर रोज की तरह मुहल्ला के पास स्थित श्मशान घाट के पास धर्मशाला में सोने गया था। शनिवार की सुबह साथी मजदूरों ने धर्मशाला से ही मजदूरी करने के लिए बुलाकर ले जाने के लिए अमीरचंद का खाना ले लिया और धर्मशाला पर आ गए।
मजदूर के पिता ने श्मशान में रहने वाले पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एएसपी श्रीशचंद्र ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मजदूर मजदूरी को डेली श्मशान में जाता था श्मशान का काम देखने वाले रामकिशन को आशंका थी कि वह श्मशान पर कब्जा कर लेगा।
शक के आधार पर रामकिशन ने अपने साथियों की मदद से सिर में ईंट मार कर मजदूर की हत्या कर दी।
मौत को कन्फर्म करने को रस्सी से गला दबा दिया.हत्या में प्रयुक्त ईंट और रस्सी समेत पुलिस ने पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।