खनन माफियाओं ने 5 राजस्व कर्मियों को बनाया बंधक ।
कन्नौज के छिबरामऊ तहसील के अंतर्गत डालूपुर गांव में खनन की सूचना पर छापा मारने पहुँचे 4 लेखपाल और नायब तहसीलदार को दबंग खनन माफिया बंधक बना उठाकर ले गये। स्थानीय लेखपाल ने 4 नामजद सहित 25 से 30 अज्ञात के खिलाफ गांव में बंधक बना पीटने का आरोप लगया है ।अपने साथ हुई घटना की जानकारी लेखपालों ने एसडीएम को दी। एसडीएम ने कोतवाली पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के लिये लिखा है। वहीं पुलिस मामले पुलिस ने बलबा सहित सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने सहित कई संगीन धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया है । मामले में सीओ ओमकार नाथ का कहना है की मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है।
कन्नौज के छिबरामऊ तहसील के चैनपुर क्षेत्र के लेखपाल गजेंद्र सिंह ने छिबरामऊ कोतवाल को दिये प्रार्थना पत्र में लिखा 30 अगस्त को तहसील सभागार मे सरकारी कार्य किया जा रहा था तभी ग्राम वासियों ने रनवीरपुर में अवैध खनन की सूचना दी, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुये नायब तहसीलदार को अवगत कराया। जिस पर नायब तहसीलदार भारत मौर्या, लेखपाल गौरव भदौरिया, प्रेम सिंह के साथ स्थलीय निरीक्षण में डालूपुर निवासी अक्षय, सौरभ, गौरव और धीरज अवैध रूप से खनन करवा रहे थे। मना करने पर सभी ने एक मत होकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये अपने 25-30 साथियो के साथ लाठी डण्डो व हथियारों से लैस होकर आये और गाली गलौज करते हुये बंधक बना लिया और डालूपुर स्थित अपने घर ले जाकर कमरे मे बंद करके मारपीट की और अवैध असलहो से धमकाते हुये अभिलेख व मोबाईल छीनकर फाड़ दिये। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ छिबरामऊ के मुताबिक मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध नजर आ रहा है। उनका कहना है फिर में मामले में गहनता से जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।