थाना गोविंद नगर क्षेत्र के नई बस्ती में मकान गिरने से गंभीर हादसा हो गया, इस हादसे में मलबे के नीचे एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग दबकर घायल हो गये वही एक मासूम कि जान चली गई, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
आपको बता दे कि थाना गोविंद नगर कि नई बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान बीती रात भरभरा कर गिर गया, मकान जिसमे पड़ोस के रहने वाले परिवार के आधा दर्जन लोग मलबे में दब गये, हादसे के बाद चीख पुकार मच गई, जहाँ आस पास के लोग जमा हो गए, स्थानीय लोगो की मदद से मलबे में दबे घायलो को बहार निकाला गया, तब तक एक बच्चे कि मौत हो गई, वही हादसे से कि सूचना पाकर इलाका पुलिस मौके पर पहुँच गई और सभी घायलो को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, इस हादसे के बारे में जानकारी देते परिवार के लोगो ने बताया कि रात्रि करीब 2 बजे पड़ोस के रहने वाले जफ़र का मकान अचानक गिर गया, जिसमे उनका पूरा परिवार मकान के मलवे में दब गया, आसपास के लोगो कि मदद से सभी को मलबे से बाहर निकाला गया, जिसमे एक मासूम कि मौत हो गई जबकी चार घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है,