आधी रात घर के कमरे में घुसा मगरमच्छ, मचा हड़कंप, लाइव वीडियों
शाहजहांपुर के निगोही क्षेत्र में कैमुआ नाला से निकला एक मगरमच्छ बिरासिन गांव में ग्रामीण शिव कुमार के घर में घुसकर कमरे में जा पहुंचा। रात करीब दो बजे मगरमच्छ के रेंगने से हुई आहट सुनकर शिव कुमार की आंख खुल गई। उन्होंने टार्च की रोशनी जलाई तो मगरमच्छ को देखकर उनके होश उड़ गए।शिव कुमार व उनके परिजनों ने शोर मचाया। इससे आसपास के ग्रामीण मौके पर आ गए। ग्रामीणों ने कमरा बाहर से बंदकर पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। रातभर जागकर पहरेदारी की। सुबह वन दरोगा सतीश गौतम अपनी टीम और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचेउन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ पकड़ कर गर्रा नदी में छुड़वा दिया। बता दें कि इससे पहले पिपरिया खुशहाली, उदारा, धर्म गौंटिया, चनेउरा, महमंदपुर, बरैंचा आदि गांवों में भी मगरमच्छ पकड़े जा चुके हैं। इस बार भारी बारिश के कारण कैमुआ नाला उफनाने से उसमें बहकर मगरमच्छ गांवों के आसपास आ गए हैं।