गंगनहर को पैदल पार करने की सनक में 5 युवक डूबे, 3 निकले बाहर, दो युवक हुए लापता, तलाश में जुटे गोताखोर
मेरठ की सरधना थाना क्षेत्र की गंग नहर में पानी कम होने का वहम दो युवकों के लिए जानलेवा साबित हो गया। नहर को पैदल पार करने की सनक में पानी में उतरे पांच युवकों में से दो नहर में डूब गए। देर रात तक गोताखोरों की टीम नहर में डूबे युवकों की तलाश में जुटी रही, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
दरअसल, सरधना के मौहल्ला मछेरान में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार इकट्ठ हुए थे। दोपहर का खाना खाने के बाद 5 दोस्त दौराला पुल नहर की तरफ घूमने चले गए। आमतौर पर नहर में लगभग 15 फीट पानी बहता है। मगर आजकल पानी का स्तर पांच से छह फिट है। पांचों युवक नहर को पैदल पार करने की सनक में पानी में उतर गए और एक दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ने लगे। कुछ दूर चलते ही फैजान और शाहवेज नहर में डूबने लगे अन्य युवकों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, मगर देखते ही देखते दोनों पानी में समा गए। इसके बाद भाग कर नहर से बाहर निकले युवकों ने शोर मचा दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात तक पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में डूबे युवकों की तलाश में जुटी थी। डूबने वाले दोनों युवकों में सरधना के मोहल्ला घोसियान का रहने वाला 18 वर्षीय फैजान और मेरठ के मछेरान मोहल्ले का रहने वाला 25 वर्षीय शहवेज शामिल हैं। नहर से जिंदा बचकर निकलने वालों में मेरठ के समीर और इरफान समेत सरधना का अल्तमस शामिल हैं। दोनो युवकों के नहर में डूबने की घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई ।