जूस में मिलाकर पिलाता था मानव मूत्र लोगों ने पकड़ लिया फिर हो गया काण्ड
गाजियाबाद में शुक्रवार की शाम लोगों ने जूस दुकानदार को जमकर पीटा। आरोप है- दुकानदार जूस में यूरिन मिलाकर लोगों को पिला रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दुकानदार को छुड़ाया।
पुलिस को दुकान के अंदर से प्लास्टिक की कैन में करीब एक लीटर यूरिन मिली है। पुलिस ने दुकानदार आमिर और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
लोगों ने जूस में यूरिन मिलाते रंगे हाथ पकड़ा
मामला लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में इंदिरापुरी पुलिस चौकी के नजदीक का है। यहां 'खुशी जूस एंड शेक' नाम से दुकान है। शुक्रवार शाम कुछ लोग जूस पीने पहुंचे थे। आरोप है कि दुकानदार आमिर ने जूस बनाया और चुपके से उसमें यूरिन मिला रहा था। तभी लोगों की नजर पड़ गई। कस्टमर ने आमिर को पीटना शुरू कर दिया।
हंगामा बढ़ने पर मौके पर भीड़ जुट गई। भीड़ ने आमिर और उसके एक साथी को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।