गोरखपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के सनहा गांव में एक युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से हड़कंप मच गया है। युवक का चप्पल नदी किनारे मिलने के बाद परिजनों ने उसके प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद से गांव का एक परिवार भी लापता है, जिससे शक और गहराता जा रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद से युवक की तलाश तेज कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और गायब परिवार की खोज में भी जुटी हुई है।
पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही इस रहस्यमयी घटना की सच्चाई सामने आएगी।



