सपा नेता आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा के बारे में आया कोर्ट का बड़ा फैसला :ये था पूरा मामला
सपा नेता आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा को हमसफर रिजार्ट में बिजली चोरी के मामले में कोर्ट से राहत,मुकदमा खत्म हुआ,दोष मुक्त हुई।
इस मामले में तंज़ीन फ़ातिमा ने जमा की गई 32 लाख रुपये की सम्मन राशि के आधार पर केस को खत्म करने की अर्जी लगाई थी। आज कोर्ट ने सुनवाई के बाद मुकदमा खत्म कर दिया।
आपको बता दे कि सपा नेता आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा के खिलाफ शहर कोतवाली में पांच सितंबर 2019 में रिपोर्ट दर्ज की गई थी जिसमें आरोप था कि तंजीम फातिमा के हमसफर रिसोर्ट में चोरी से बिजली का प्रयोग होते हुए पाया गया था। इस मामले में उस वक्त डूंगरपुर बिजलीघर के जेई राहुल रंजन ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी।
इसके बाद इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही थी।