सपा विधायक के आवास पर पंखे से लटका मिला 17 साल की लड़की का शव
भदोही में सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर एक 17 साल की लड़की का एक कमरे में पंखे से लटका हुआ शव मिला है । नाजिया नाम की युवती पिछले कई वर्षों से विधायक के घर पर रहकर घरेलू कार्य करती थी। घटना भदोही कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मालिकाना की है। सपा विधायक जाहिद बेग भदोही विधानसभा सीट से विधायक है।
मृतका के परिजन मौके पर मौजूद हैं और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी भदोही और प्रशासनिक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है । शुरुवाती जांच में मामला आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है । एसपी ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल में जुटी हुई है।