मदरसा शिक्षक नें एलएलबी छात्रा के साथ किया रेप
ट्यूशन पढ़ाने के बहाने एलएलबी छात्रा को शादी का झांसा देकर प्रेमजाल मे फांस लेने और उससे रेप का सनसनी खेज मामला सामने आया है। आरोपी मदरसा शिक्षक है और जमात ए इस्लामी की छात्र संगठन स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन का पदाधिकारी है। पीड़ित छात्रा एसएसपी से मिलने कार्यलय पहुंची और कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी नें थाना पुलिस को मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश दिए हैँ।
मामला अलापुर थाना इलाके के ककराला का है। यहाँ की रहने वाली एलएलबी की छात्रा को एक मदरसा शिक्षक ट्यूशन पढ़ाने के बहाने मदरसे मे बुलाता था और शादी का झांसा देकर प्रेमजाल मे फांस लिया पीड़िता का आरोप है कि आरोपी नें कई बार उसका रेप किया और अब शादी से भी मुकर रहा है। आरोपी के भाई मन्नान, हन्नान, फुरकान और सुब्हान जो जमायत उल्लेमा हिन्द के पदाधिकारी हैँ पीड़िता को धमका रहे हैँ। और फैसला करने को पैसे का लालच दे रहे हैँ। पीड़िता का कहना हैँ कि इज्जत की कीमत नहीं होती इसलिए आरोपियों पर कार्यवाही होना ही चाहिए।
इस मामले मे पुलिस के आला अधिकारियो का कहना है कि मामला गंभीर है थाना पुलिस को निर्देश दिया गया है कि मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही करें। पीड़िता पेश हुई थी और उसने शिकायती पत्र दिया है।पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मदरसा शिक्षक है और स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन का पदाधिकारी है और उसका भाई जमात ए इस्लामी का पदाधिकारी है जिसने उसके साथ शादी का झांसा देकर रेप किया है। प्रार्थना पत्र थाने को भेज दिया गया है।
इस मामले पर हिन्दुवादी संगठन भी मैदान मे आ गए हैँ और मामले मे कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की चेताबनी दे रहे है। उनका कहना है कि मदरसों मे यही सब होता है। अगर कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।