जिला कारागार में बंदी ने फांसी लगाकर दी जान
जिला कारागार के शौचालय में पाक्सो एक्ट में निरुध बंदी ने सादिग्धवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बलिया जिला के बेल्थरा रोड के खैरा गांव का 20 वर्षी मुकेश यादव नाबालिक के अपहरण के मामले में बंद था रात 21 अगस्त को बलिया से उसे मऊ जेल में स्थानांतरित किया गया था... रात को शौचालय से मुकेश देर तक बाहर नहीं आया तो जेल के सुरक्षाकर्मियों ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी...प्रतिक्रिया ना मिलने पर सुरक्षा कर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो वह फंदे पर लटका मिला आनंन फानन में उसे फंदे से उतर कर जेल के अस्पताल में ले जाया गया वहां डॉक्टर ने उसे अमित घोषित कर दिया सीओ सिटी अंजनी पांडे का कहना है कि मामला आत्महत्या का है पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।