सुल्तानपुर एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के परिजन मांग रहे इंसाफ।
सुल्तानपुर एनकाउंटर में मंगेश यादव मारे जाने के बाद से सियासत जारी है। जौनपुर स्थित अगरौरा गांव में मंगेश के घर विपक्षी दलों के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू है। लोग इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे है।
जिस मंगेश यादव पर करोड़ों की डकैती का और चोरी लूट गैंगस्टर जैसे कई आरोप लगे थे उस मंगेश के घर में खाने को दाना तक नही है। छप्पर में परिवार रहता है और एक छोटा सा कमरा है जिसके ऊपर सीमेंट के चादर पड़ी है। मंगेश यादव की बहन ने बताया कि जिस दिन लूट हुई थी उस दिन उसका भाई उसकी फीस जमा कराने स्कूल ले गया था । पुलिस वाले जबरन मंगेश को घर से उठा कर लें गए और परिजनों को धमकी भी दिए। बहन ने बताया कि अगर मेरा भाई चोरी और डकैती करता तो क्या हमारा घर ऐसा रहता। परिवार के लोगों ने CBI जांच की मांग की है।