पत्नी मायके से नहीं आई, तो फांसी लगाकर जान गंवाई।
झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र के गुदरी मोहल्ले में 31 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
बताया गया है कि मृतक मनीष निबोरिया पुत्र राजेंद्र प्रसाद अपनी पत्नी मधु और अपनी बेटी को लेने ससुराल गया था। जहां आरोप लगाया गया है कि उसके साथ ससुरालीजानो द्वारा उसके साथ अभद्रता कर उसकी बेजत्ती कर दी। ओर पत्नी भी उसके साथ नही आई। जिसके बाद वह रात्रि में ही बापिस घर आ गया। ओर खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिवार में मातम का माहौल बन गया। वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।