,मथुरा में आज समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा संविधान मान स्तंभ स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सपा के आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे जहां उनका सपा नेताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया वहीं सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बोले की जिस तरह से आज सपा के अध्यक्ष द्वारा संविधान मान स्तंभ स्थापना का कार्यक्रम है उसमें आया हु वहीं योगी सरकार और उनके एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए बोले की प्रदेश सरकार सिर्फ फर्जी एनकाउंटर कर रही है और जिस तरह से एक जाति विशेष के लोगो द्वारा एक जाति विशेष का एनकाउंटर किया जा रहा है जोकि फर्जी एनकाउंटर करके अपनी पीठ ठोक रहे है। वो सही नही है और हमारी सरकार जब आयेंगी तो सारे एनकाउंटर की जांच कराई जाएंगी ।वहीं इस समय कानून व्यवस्था बिलकुल फेल है इसी के साथ साथ उन्होंने ये भी कहा की क्या यूपी पुलिस इतनी निसानेबाज है की वो चप्पल में भाग कर गोलियां चला सके ।लेकिन हम इंतजार कर रहे है हमारी सरकार आने का जब आगामी 2027 में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार आयेगी ।वहीं धर्मेंद्र यादव ने बोला की जब हमारी सरकार आयेगी तो बुल्डोजर फिर भी चलेगा लेकिन अभी भाजपा सांसद रवि किशन द्वारा जगह पूछने के सवाल पर बताया की अभी नहीं बताएंगे अन्यथा सारे कागज पूरे कर लेंगे वो ।
जाति देखकर सरकार कर रही मुठभेड़-सांसद धर्मेन्द्र यादव
Sunday, September 08, 2024
0
Tags