माहिल अधिवक्ता मोहिनी हत्याकांड का मामला
03 अधिवक्ता सहित 04 गिरफ्तार न्यायालय से भेजे गए जेल
पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण करने के बाद न्यायालय में किया पेश,
शाम तक मामले में जारी रही सुनवाई, सीजेएम ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
यूपी के कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड मामले में कासगंज सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपित तीन अधिवक्ता सहित चार पिता पुत्रों को गिरफ्तार किया है। चारों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। शाम तक न्यायालय में सुनवाई होती रही। देर शाम मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। अधिवक्ताओ की गिरफ्तारी से सनसनी फैली रही। पुलिस ने सुरक्षा को कडे इंतेजाम करने पडे। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर तीन सितम्बर से न्यायालय परिसर से लापता हो गई। उनका शव चार सितम्बर की शाम को गांव रजपुरा के समीप नहर में मिला था। मामले में महिला अधिवक्ता के पति बृजतेंद्र तोमर ने अधिवक्ता मुस्तफा कामिल और उनके तीन बेटों सहित छह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने तीन अधिवक्ता सहित चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस गिरफ्त में आए अधिवक्ता मुस्तफा कामिल उनके बेटे विधि छात्र असद मुस्तफा, अधिवक्ता हैदर मुस्तफा, सलमान को पूछतांछ के बाद न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। इधर तीन अधिवक्ता और एक विधि छात्र की गिरफ्तारी के बाद आक्रोश जता रहे अन्य अधिवक्ता साथियों में आक्रोश कुछ कम दिखाई दिया है। वहीं दो आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। एफआईआर के बाद आरोपियों की तलाश की गई।
वहीं एएसपी राजेश भारती ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया तीन अधिवक्ता आरोपियों और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। सभी को न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।