एंटी करप्शन की टीम ने अवर अभियंता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा
यूपी के जनपद हापुड़ में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (एंटी करप्शन) मेरठ सेक्टर की टीम ने फर्म के संचालक की शिकायत पर नगर पालिका हापुड़ के जलकल विभाग को अवर अभियंता को नगर पालिका परिसर स्थित उसके अावास से दो लाख तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। एंप्टी करेप्शन की टीम की इस कार्रवाई से पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। आरोपी अवर अभियंता को टीम ने गिरफ्तार कर कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस को सौंप दिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। एंटी करप्शन मेरठ सेक्टर की एसपी इंदु सिदार्थ ने बताया कि सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि जलकल विभाग के अवर अभियंता कुंवर पाल है। नलकूप संचालन का जो ठेका उठा है उसके बिलों की एवज में 2.30 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि कर प्रीट्रेप किया गया। पुष्टि होने के बाद आज शुक्रवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए अवर अभियंता को 2.30 लाख रुपये के साथ रंगे हाथों नगर पालिका से गिरफ्तार किया गया है।