यूपी के बदायूं में घर में निकले कोबरा सांप को युवक ने पकड़ा,डिब्बे में बंद करने के दौरान युवक को सर्प ने डंसा
नही हारी युवक ने हिम्मत डिब्बे में बंद कर जहरीले सांप को अस्पताल लेकर पहुंच गया युवक,उपचार जारी।
उत्तर प्रदेश के बदायूं में घर में निकले कोबरा सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद करने के दौरान जहरीले सर्प ने एक युवक को डस लिया। लेकिन युवक ने हिम्मत नही हारी और वो उसे डिब्बे में बंद करने में कामयाब रहा। जिसके बाद वो उसे डिब्बे में बंद कर अस्पताल तक ले आया। जहां डाॅक्टर ने सांप के डसने से घायल युवक को इमर्जेंसी में भर्ती कर लिया है । वहीं मामले की सूचना पर पीएफए अध्यक्ष विकेन्द्र शर्मा जिला अस्पताल पहुंच गए जहां से वो उक्त सांप को ले गए बाद में उसे प्राकृतिक परिवेश में छोड़ दिया गया है।
दरअसल घटना जिले के बिल्सी कस्बा की है। यहां के रहने वाले नीरज शर्मा के घर में अचानक जहरीला इंडियन स्पेक्टीकल कोबरा यानि की नाग प्रजाति का जहरीला सांप निकल आया। जिसके बाद घर में भगदड सी मच गई। आनन-फानन में नीरज ने सूचना गांव खैरी के रहने वाले व्यापारी रविंद्र शर्मा को दी। वो वहां पहुंचे और उन्होंने सांप को पकड़ लिया जिसके बाद उन्होंने पकड़े गए सांप को एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद करना चाहां लेकिन इस दौरान सर्प ने उन्हें उंगली में डस लिया। रविंद्र ने हिम्मत का परिचय देते हुए सांप को प्लास्टिक के डिब्बे में आखिरकार बंद कर ही लिया। जिसके बाद वो उसे सीधे अपने दोस्त की बाइक से लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां जिला अस्पताल की इमर्जेंसी में मौजूद डाॅक्टर जीके गुप्ता ने रविंद्र का उपचार शुरू कर दिया है और उन्हें फिलहाल एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन लगाए गए हैं। मामले का पता जब पीएफए अध्यक्ष विकेन्द्र शर्मा को चला तब वो जिला अस्पताल पहुंचे जहां से डिब्बे में बंद नाग को ले गए और उसे आजाद करते हुए प्राकृतिक परिवेश में छोड़ दिया गया है।
गौरतलब है कि बदायूं में यह कोई पहला मामला नही है। इससे पहले भी एक युवक सदर कोतवाली परिसर में निकले सर्प को बोरी में बंद कर जिला अस्पताल पहुंच गया था। डाॅक्टर को उसने बताया था कि मुझे इस सर्प ने डसा है। जिसके बाद उसका उपचार किया हालांकि उस समय भी बोरी में बंद सांप को देखकर जिला अस्पताल में कुछ देर के लिए हडकंप सा मच गया था। वहीं दृश्य गुरूवार को नजर आया जब डिब्बे में बंद सांप को रविंद्र जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे तो कुछ देर के लिए तो वहां मौजूद लोग भयभीत नजर आए।