पुलिस ने युवक के शव को 4 महीने बाद कब्र से निकाला बहार: परिजनों ने हत्या की जताई आसन का कोर्ट के आदेश पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सहारनपुर में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 4 महीने बाद मृतक युवक के शव को निकाल कब्र से बाहर... परिजनों ने हत्या की जताई थी आशंका पुलिस ने शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पूरा मामला जनपद सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर का है जहां से एक सनसनीखेज मामला देखने को मिला है। जहां 4 महिने 10 दिन बाद शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक युवक की मां ने 4 लोगो पर लगाया था हत्या का आरोप। इसके बाद परिजनों ने कोर्ट से मृतक युवक का सब बाहर निकाल कर पोस्ट मास्टर करने की अपील की थी आज पुलिस और एसडीएम के द्वारा मौके पर मौजूद युवक का सब कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
मृतक युवक की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका बेटा पास के ही रहने वाले रिश्तेदारों के साथ बाहर काम पर गया था।. जहां उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी तबीयत खराब होने के बाद। जब उसने अपने बेटे से बात करनी चाहिए तो रिश्तेदारों ने उससे बात नहीं कराई जिसके बाद माँ परेशान हो गई थी। लेकिन फिर युवक का फोन आया और उसने मन से बात करते हुए कहा कि उसकी तबीयत खराब है और उसको डर लग रहा है जिसके बाद फोन कट गया था। मृतक युवक को बाहर काम पर लेकर गए रिश्तेदार उसका शव उसके घर पर लेकर आते थे। और जल्दबाजी शव वो जमीन में दफना दिया था।लेकिन कुछ समय बीतने के बाद रिश्तेदारों में पैसों को लेकर कुछ विवाद छिड़ गया था।वही से पूरा मामला निकाल कर सामने आया है। मृतक पीड़ित मां का कहना है कि, रिस्तेदार आपस में लड़ते हैं और कहते हैं कि उसने तुम्हारे बेटे को जहर दिया है उसने तुम्हारे बेटे को जहर दिया है। आपस में एक दुसरे पर आरओ लगाते हैं।. जिसके चलते हमने कोर्ट में अपील की थी कि हमारे बेटे का शव निकाल कर पोस्टमार्टम कराया जाए.। आज शव निकाल कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जब से शव निकल गया है रिश्तेदारों में भी खलबली मची हुई है।. हम किसी भी बेकसूर को नहीं फसना चाहते... लेकिन जो आरोपी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
संबंधित मामले में सहारनपुर एसपी ग्रामीण सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार 4 माह पूर्व एक युवक की मृत्यु हो गई थी इसके बाद उसकी माता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था कि उसके पुत्र की हत्या कराई गई है.
माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार शव को कब्र से बाहर निकलवा कर आज पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।