बहराइच मे अवैध अतिक्रमण पर गरजा योगी का बुलडोज़र,
मार्केट के दुकानदारों में मची अफरा तफरी
उत्तर प्रदेश के बहराइच में अवैध जतिक्रमण पर बीजेपी का बुलडोजर चला है। जिला प्रशासन की ओर से बहराइच शहर के मुख्य बाजार में दुकानों के बाहर किये गए अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन व पुलिस टीम बुलडोज़र लेकर पहुंची और दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण के ध्वस्तिकरण की कार्यावही की गयी है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया की लगातार सड़कों पर अतिक्रमण किया जा रहा था जिसको लेकर नोटिस जारी की गयी थी इसके बाद लाउडस्पीकर के ज़रिये लगातार लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपीलें की जा थी थी लेकिन अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया इसलिए आज अवैध अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। वहीं अचानक शुरू हुई बुलडोजर कार्यवाही से बाजार में अफरा तफरी मच गई और दुकाने बंद हो गई।