फ़िल्म स्टाइल में किया था फायरिंग अब पुलिस ने कर दिया ये हाल
खबर गाजीपुर से है 2 दिन पूर्व गाजीपुर के बसनीय चट्टी पर फिल्मी स्टाइल में वर्चस्व की लड़ाई में दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग किया था जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वहीं पुलिस ने इस फायरिंग का मुख्य अभियुक्त संदीप यादव को बीती रात पुलिस मुठभेड़ में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत घायल कर उसे गिरफ्तार किया है इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़उर में उसे एडमिट कराया है।
बीती रात भाबरकोल पुलिस और स्वाट टीम क्षेत्र में चक्रमण कर रहे थे और इसी दौरान पुलिस भांवरकोल के अवथही के पेट्रोल पंप पर गश्त कर रही थी कि इसी दौरान बाइक पर सवार होकर एक व्यक्ति कहीं जा रहा था और जब उसने पुलिस को देखा तो भागने लगा पुलिस ने शक के आधार पर उसका पीछा किया इसके बाद वह एक पेड़ की आड़ लेकर पुलिस पर गोलियां चलाने लगा पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जिससे बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया इसके बाद पुलिस ने जब उससे पूछताछ किया तो उसने अपना नाम संदीप यादव बताया और उसने 12 सितंबर की घटना को अंजाम देने की मुख्य अभियुक्त के रूप में भी स्वीकार करते हुए पुलिस को कई अन्य जानकारियां भी दिया पुलिस ने इसके पश्चात मानवता दिखलाते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़उर में एडमिट कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है इस दौरान घायल संदीप पुलिस से हाथ जोड़कर माफी भी मांगते हुए नजर आया था घायल संदीप पर गाजीपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में पास्को हत्या सहित कुल सात मुकदमे दर्ज हैं।