सपा विधायक और उनकी पत्नी की मुश्किलें बढ़ी, नाबालिग ने घर पर किया था आत्महत्या : बाल श्रम के भी आरोप
भदोही से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है । दोनो के खिलाफ बंधुआ बाल श्रम कराने सहित कई अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है। यह एफआईआर विधायक के घर में नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या और घर से नाबालिग नौकरानी के बरामदगी के बाद के मामले में किया गया है। बाल कल्याण समिति के निर्देश पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने केस दर्ज कराया है। इस मामले में अब विधायक पर गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है।
विधायक के घर में नाबालिग ने कर लिया था आत्महत्या
बीते दिनों भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग के घर पर घरेलू कार्य करने वाली 17 वर्षीय नाबालिग लड़की नाजिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के अगले दिन पुलिस ने श्रम विभाग की टीम के साथ छापेमारी कर 15 वर्षीय एक और बालिका को विधायक के घर से मुक्त कराया था । श्रम विभाग की जांच में जानकारी सामने आई कि मुक्त बालिका से विधायक घर का पूरा काम कराते थे। बालिका के बयान के मुताबिक मृतक नाजिया और खुद उसके साथ डांट फटकार और मारपीट भी की जाती थी । एफआईआर दर्ज कराने के लिए दी गई तहरीर में श्रम विभाग ने बताया है की मृतक नौकरानी नाजिया मुक्त हुई बालिका से मुंबई भागने के लिए कह रही थी लेकिन इसने मना कर दिया इसके बाद नाजिया से आत्महत्या कर लिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह के तहरीर पर पुलिस ने विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। एसपी ने बताया की मामले में कार्रवाई प्रचलित है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।