बहराइच में पाँचवां भेड़िया गिरफ्त में लेकिन अभी दहशत ख़त्म नहीं
धीरे धीरे लगभग दो महीने से बहराइच में फैला भेड़िये का आतंक अब लगभग समाप्ति की तरफ है। इससे पहले आदमखोर भेड़िये का आतंक बहराइच में घर घर में फैला था। आज तड़के सुबह बहराइच में आदमखोर भेड़िया आखिरकार पकड़ा गया।आपको बता दें की घाघरा के कछार के हरबंसपुर गांव में भेड़िया सुबह 4 बजे घुस रहा था। उसी वक़्त सर्चिग कर रही टीम और ग्रामीणों की नजर उस खूंखार भेड़िये पर पड़ गई।टीम ने और ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर भेड़िया को घेरा और उसके पीछे दौड़े। भेड़िया उसी दिशा में भागा, जिधर वन विभाग ने जाल लगा रखा था और भेड़िया जाल में फंस गया।
जाल में फंसते ही खूंखार को दबोचने के लिए वन विभाग के कर्मचारी आगे आए, लेकिन उसकी फुर्ती और छटपटाहट देखकर घबरा गए। फिर ग्रामीण आए। 10 लोगों ने भेड़िए को दबोचा तब जाकर उसे पिंजरे में कैद किया गया।
वन विभाग और स्थानीय प्रशासन के 500 कर्मियों की टीम 20 दिन से भेड़ियों की तलाश में लगी हुई है। 2 महीने में भेड़ियों का झुंड 9 लोगों की जान ले चुका है। 50 से ज्यादा लोगों को हमला कर घायल कर चुका है।
क्या कहा DFO ने? क्या थम जाएगी अब दहशत
यह 5वां भेड़िया था अभी एक और बचा है DFO अजीत प्रताप सिंह ने कहा- यह 5वां भेड़िया है। अभी एक और बचा हुआ है, जिस दिन उसका वक्त खराब होगा और हमारा अच्छा। उस दिन वह भी पकड़ा जाएगा। यानी, जब तक 6 वां भेड़िया नहीं पकड़ा जाता है, तब तक बहराइच के 50 गांवों के 80 हजार लोगों की दहशत खत्म नहीं होगी।