Type Here to Get Search Results !

दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण का हुआ प्रयास,उठने लगा सवाल

छात्रा के अपहरण का प्रयास


उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार को दिनदहाड़े एक कार सवार बदमाशों ने बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा का उस दौरान अपहरण करने का प्रयास किया जब छात्रा अपने घर से कॉलेज के लिए जा रही थी।

इस दौरान शोर शराबा होने के चलते जहाँ आस पड़ोस के लोगों ने मौके से एक युवक को पकड़ लिया तो वही तीन अन्य युवक घटना स्थल से भागने में कामयाब हो गए घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आर्य समाज रोड की है जहां श्री राम कॉलेज की एक बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा का आज एक आल्टो कार सवार कुछ युवकों ने अपहरण करने का प्रयास किया था। इस दौरान शोर शराबा होने पर आस पड़ोस के दुकानदारों ने एक अपहरणकर्ता युवक साहिब त्यागी को जहाँ मौके पर पकड़ लिया तो वही इसके तीन अन्य साथी असद,अज़ीम और फैसल मौके से भागने में कामयाब हो गए। 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पीडीत छात्रा के परिजनों लिखित शिकायती पत्र लेते हुए इस मामले में तुरंत आरोपियों के विरुद्ध धारा 76,78, 87, 63 और 352 बीएनस में मुकदमा दर्ज करते हुए अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पीडीत छात्रा जिस गांव की है आरोपी भी उसी गांव के रहने वाले हैं। जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए जहाँ सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आज सुबह थाना सिविल लाइन में जिसमें बताया कि अमजद अली कॉलेज के पास एक लड़की को कुछ लड़कों ने जबरन गाड़ी में बिठाने की कोशिश की, सूचना के मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची एवं इसमें जो मुख्य आरोपी था वह पुलिस की हिरासत में है और जो बेसिकली वादी है उसके परिवार से तहरीर प्राप्त कर ली गई है साथ ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, हां जो वादी मुकदमा है उसमें कुछ और लड़कों के भी नाम लिए हैं जो इस समय अपने घर से फरार है उनकी तलाश जारी है।

तो वही पीडीत छात्रा के एक रिश्तेदार मोहसीन अहमद का कहना है कि यह घटना आज सुबह 9:00 बजे के आसपास हुई है और यह लड़की हमारे रिश्तेदार है हम लोग कूटेसरे में रहते हैं, सुबह लड़की अपने स्कूल में आई तो वह बस अड्डे पर पहुंची और वहां से रिक्शा लेकर चली तो एक आल्टो कार थी जिसमें गांव के ही दो लड़के थे उन्होंने उसके साथ बदतमीजी की और से रिक्शा से खींच कर अपनी गाड़ी में बिठा लिया और वह पता नहीं उसके साथ क्या करना चाह रहे थे और वहां के लोग मौके पर आ गए जिसके बाद लड़की को बचा लिया गया, एक लड़का गांव का ही है उसका नाम साहिब है और दूसरा लड़का असद है, यहां पर पुलिस एक आदमी को पकड़ कर लाई है और एक लड़का शायद फरार हो गया है, नहीं कानून कर तो बहुत कुछ रहा है लेकिन फिर भी लड़कों का ऐसा माहौल है तो फिर भी कुछ ना कुछ और भी कार्रवाई होनी चाहिए, हां हमने मुकदमा लिखवा दिया है और यह बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad