आर एस एस कार्यकर्ता को थाने में पुलिस ने पीटा मामला गरमाया
आज देवरिया जिला के लार में मामला उस वक़्त गरम हो गया जब आर एस एस कार्यकर्ता को थाने में पुलिस ने पिटाई कर दिया ।इसके बाद वहां पर मामला बहुत गर्म हो गया थोड़ी ही देर में नेता लामबंद हो गये और भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। नेता और कार्यकर्ता एस एच ओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़ गये और जम कर नारेबाजी करने लगे SHO लार के खिलाफ देवरिया भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन करते हुए जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन।