भाजपा सदस्यता अभियान का प्रथम चरण पूर्णता की ओर, दूसरा चरण शुरू करने की तैयारी
भाजपा के सदस्यता अभियान का प्रथम चरण अब अंतिम चरण में है। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने गुरुवार को मॉनिटरिंग टीम के साथ वर्चुअल बैठक की, जिसमें जिलेवार सदस्यता की जानकारी ली गई। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष अभियान के सकारात्मक परिणामों को देखते हुए, संगठन एक अक्टूबर से शुरू होने वाले दूसरे चरण की तैयारी में जुट गया है।
पूर्व सांसद जय प्रकाश निषाद ने सभी जिलों के बेहतर प्रदर्शन के लिए टीम में जोश भरा और मॉनिटरिंग टीम को जवाबदेही सौंपी। गोरखपुर क्षेत्र के बारह जिलों में अब तक करीब 16 लाख लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। बैठक में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।