सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर और उनकी पत्नी की आठ करोड़ की सम्पत्ति जब्त, आगे भी जारी रहे प्रभावी कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बलरामपुर के पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी और उनकी पत्नी की 8.24 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं। उन पर गैंगस्टर एक्ट, जमीन कब्जाने और आपराधिक साजिश के कई मुकदमे बलरामपुर जिले के सदुल्लानगर थाने में दर्ज हैं। सदुल्लानगर व उतरौला से पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी और उनकी पत्नी की 8 करोड़ 24 लाख रुपये की चल-अचल सम्पत्ति को ईडी ने अनियमित ढ़ंग से कमाई गयी संपत्ति मानते हुए जब्त कर ली है। यह सम्पत्तियां लखनऊ के अलावा बलरामपुर और गोण्डा में है। बलरामपुर पुलिस विकास कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक पर गैंगस्टर एक्ट के अलावा जमीन पर कब्जा करने, फर्जीवाड़ा और आपराधिक साजिश रचने के कई मुकदमे दर्ज हैं। ईडी ने बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक के पत्र पर अप्रैल में आरिफ अनवर के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस भी दर्ज किया था। बलरामपुर के सादुल्लाहनगर थाने के अहिरौली गांव के निवासी आरिफ अनवर के खिलाफ 32 मुकदमे दर्ज हैं। वह वर्ष 2007 से 2012 तक उतरौला विधानसभा सीट व इससे पहले सदुल्लानगर से सपा टिकट पर विधायक रहे थे। वह सपा के पुराने नेता माने जाते हैं। पिछले साल तत्कालीन एसपी केशव कुमार ने इनकी संपत्ति की जांच करने की संस्तुति की थी। इसके बाद ही ईडी ने कार्रवाई शुरू की थी। ईडी ने आरिफ अनवर से आठ अगस्त को लखनऊ स्थित मुख्यालय में आठ घंटे तक पूछताछ की थी।