भाजपा नेता के गनर ने खुद को मारी गोली :मौत
पूर्व प्रत्याशी भाजपा मनोज सिंह के गनर ने स्वयं को मारी गोली, आनन फानन में पुलिस ने घायल सिपाही जिला अस्पताल ले आई जहां डाक्टरों ने सिपाही रत्नेश प्रजापति को किया मृत घोषित
जौनपुर जिले के बरसठी की थाना क्षेत्र से बबुरीगांव निवासी मनोज सिंह भाजपा नेता हैं जिनकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी उनके फार्म हाउस पर मौजूद थे आज तड़के मनोज सिंह के फार्म हाउस पर दो सिपाही मौजूद संधि अवस्था में रत्नेश प्रजापति जो मऊ जिले के अलीपुर थाना का रहने वाला बताया जा रहा है जिसने सरकारी बंदूक से सर पर गोली मारकर आप हत्या कर लिए फिलहाल यह तो जांच का विषय है खुद को गोली मारी या कुछ और कारण है यह तो पुलिस के जात के सामने हो पाएगा फिलहाल इस घटना से पूरे पुलिस महकने में हड़कंप मचा हुआ है वहीं भाजपा नेता मनोज सिंह अपने गांव पर मौजूद नहीं ऐसा स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है
.जिले के बरसठी थाना क्षेत्र से बबुरी गांव में आज तड़के उस समय हड़प्पम मच गया जब गोली के आवाज से लोग मनोज सिंह के फार्म हाउस पर गोली चलने की आवाज सुनकर जब लोग पहुंचे तो नजारा कुछ अलग ही था जहां मनोज सिंह की सुरक्षा में तैनात सिपाही रत्नेश प्रजापति गोली लगने से घायल हो गया था, घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में रत्नेश को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा जहां घटना के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने आरक्षी रत्नेश प्रजापति की मौत की पुष्टि कर दी है रत्नेश के सर में गोली लगने की बात भी सामने आई है डॉक्टर ने मृतक के शव को मर्चरी में रख दिया है तो वही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है वहीं घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में के मुकर मैच गई है, फिलहाल इस घटना के पीछे कारण क्या यह तो जांच का विषय है लेकिन अभी तक पुलिस का कोई भी बयान इस घटना को लेकर नहीं आया है।