जिले में दिल दहला देने वाली घटना आई सामने, बकरी चोरों ने चलती गाड़ी से बाहर खड़े युवक को घसीटा, हादसे में युवक की मौत
फतेहपुर जिले में बीती रात बकरियां चुरा कर चार पहिया से भाग रहे चोरों को पकड़ने के चक्कर युवक को चोर पकड़ कर गाड़ी के साथ घसीटते ले गये, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में चोर उसे छोड़ कर फरार हो गये। घायल युवक की अस्पताल में मौत हो गई।
थरियांव थाना क्षेत्र के रफीपुर गांव में बीती रात चार पहिया से बकरी चोर गिरोह आया और गांव के फूलसिंह की दो बकरी व गीता की एक बकरी को गाड़ी में भर कर ले जाने लगे। ग्रामीणों ने शोर मचा कर खदेडा और आगे के थरियांव कस्बा में काम कर रहे रविकुमार(30) को घटना की जानकारी देकर रोकने के लिए कहा। रविकुमार के साथ रोड में कई लोग खड़े होकर रोकने का प्रयास किया। चोरो ने खिड़की खोलकर रविकुमार का हाथ पकड़ कर चलती गाड़ी के साथ काफी दूर तक घसीटते ले जाकर छोड़ कर भागने में सफल रहे। जिससे रविकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रविकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।