मोहब्बत की नगरी में स्कूटी सवार युवती से बदसलूकी
युवती के साथ बत्तमीजी करते युवको के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज
आगरा पुलिस ने लिया संज्ञान,की त्वरित कार्यवाही
ताज नगरी आगरा में रात के अंधेरे में स्कूटी सवार एक युवती के साथ बाइक पर आये दबंगों ने खूब बदतमीजी की। युवती के साथ चल रहे युवकों और एक राहगीर ट्रैफिक सिपाही द्वारा दबंग युवकों को समझाया गया। लेकिन इसके बाद ये युवक ट्रैफिक के सिपाही से ही भिड़ गए।
सिपाही की सूझबूझ से युवती के साथ हो रही बदसलूकी को रोका गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
दरअसल घटना यमुना किनारा रोड थाना छत्ता की है। ट्रैफिक सिपाही राजीव कुमार यहां से गुजर रहे थे। तो उन्होंने देखा कि उनके सामने एक युवती स्कूटी से जा रही है। उसकी स्कूटी में पेट्रोल खत्म हो जाने की वजह से उसके साथी दूसरी बाइक से धक्का देकर उसे ले जा रहे थे। तभी एक पैशन बाइक पर सवार दो युवक आए और युवती के साथ बदसलूकी करने लगे जब सिपाही राजीव ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने सिपाही के साथ भी बदतमीजी की और गालियां दी। इसके बाद सिपाही राजीव ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया और आरोपियों की हरकत वीडियो में कैद हो गई। ट्रैफिक सिपाही द्वारा थाना छत्ता की बेलनगंज पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज को पूरा मामला बताया गया।जिसके बाद पुलिस ने घेरा बंदी कर दोनों दबंगों को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं सिपाही राजीव की सूझबूझ से एक युवती के साथ हो रही घटना को रोका गया ।।