इस इलाके में भेड़िये ने मचाया आतंक खौफ में जी रहे हैं लोग
बहराइच हाथो में लाठी डंडे लेकर खेत में तेज तेज आवाज लगा रहे ये लोग वन विभाग के कर्मचारी और महसी क्षेत्र के वो ग्रामीण है जिन्हे अब रात को नींद नहीं आती, बीते डेढ़ महीने में इस इलाके के अलग अलग गांव में अब तक आदमखोर भेड़िया हमला कर आधा दर्जन मासूम बच्चो को अपना निवाला बना चुका है, डरे शहमे ये ग्रामीण अब अपने बच्चो की हिफाजत के लिए हाथो में लाठी डंडे लेकर गन्ने के खेत में उस आदम खोर भेड़िए की तलाश में जुट गए है । इनकी मदद अब इलाके के खंड विकास अधिकारी महसी हेमंत कुमार यादव भी साथ में नजर आ रहे हैं, इलाके के विधायक सुरेश्वर सिंह ने समीक्षा बैठक मे स्पष्ट निर्देश दिए गए थे की आतंक प्रभावित क्षेत्रों में वन विभाग के साथ पंचायत विकास,खंड विकास कार्यालय के कर्मचारी एवं पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चला कर चल रहे कांबिंग ऑपरेशन में सहभागी बने, उसी के परिणाम स्वरूप अब भेड़िया आतंक प्रभावित गांवों में रतजगे की स्थिति है सभी विभागों के लोग संयुक्त रूप से अभियान में शामिल हैं। और नरभक्षी भेड़िए की तलाश कर रहे है ।