पुलिस भर्ती परीक्षा दिलाने आये युवक की बाइक में घुसा सांप, देखने वालों की लगी भीड़ ।
बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर एक अजीबो गरीब घटना घटी। मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज में पुलिस भर्ती परीक्षा दिलाने आए युवक अपनी बाईक जिलाधिकारी कार्यालय पर खड़ी करके जैसे ही वहां से हटा उसने देखा की उसकी बाईक में एक सांप घुस गया। युवक के चिल्लाने पर वहां देखने वालों की भीड़ लग गई । काफी मशक्कत के बाद भी जब सांप बाईक से नहीं निकला तो बाईक वाले युवक ने बाईक मिस्त्री को बुलाया जिसके बाद मिस्त्री ने बाईक को खोला तो साँप बाईक के हेड लाइट में बैठ था जिसके बाद साँप को बाहर निकला गया। बाईक से साँप के बाहर निकल जाने के बाद युवक ने राहत की सांस ली।
वही युवक का कहना है कि वो बलिया के नगरा थाना क्षेत्र से अपनी बहन को पुलिस भर्ती की परीक्षा दिलाने आया हुआ है जिसका सेंटर मुरली मनोहर टाउन इंटर कालेज में है। कलेक्ट्रेट परिसर में खाली जगह देखकर बाईक को खड़ा कर दिया जैसे ही बाईक खड़ी कर हटा तब तक एक साँप बाईक में घुस गया।