केशव प्रसाद मौर्य को लेकर अखिलेश के बयान पर भड़के दयाशंकर सिंह, अखिलेश को दी बड़ी चुनौती ,घोषणा करें कि मुलायम परिवार के बाहर का बनायेगे मुख्यमंत्री
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लेकर दिए जाने वाले बयानों को लेकर मंत्री दया शंकर सिंह ने अखिलेश यादव को चुनौती दे डाली है। यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव किसी को क्या ऑफर देंगे। वह अपनी पार्टी में ऑफर दे और संकल्प लें कि अगर हमारी पार्टी की सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री कोई कार्यकर्ता बनेगा और वह मुलायम सिंह के परिवार का नहीं होगा। अखिलेश यादव घोषणा करें कि तब वह किसी पार्टी के कार्यकर्ता को बोलने का अधिकार रखेंगे। अखिलेश की घोषणा करें कि कभी भविष्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो एक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा। यह लोग तो कई पीढियां के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री और सर और कई पद रजिस्टर्ड करा कर रखें हैं।
वही कहां की केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे और उन्हीं के नेतृत्व में हमने 2017 का चुनाव जीता । केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री हैं और अखिलेश यादव बताएं कि क्या उनकी पार्टी में कोई मुख्यमंत्री बनने का सपना देख सकता है। कई पीढियों तक सपना ही नहीं देख सकता। जब तक समाजवादी पार्टी रहेगी तब तक उस पार्टी में कोई सपना ही नहीं देख सकता कि कोई मुख्यमंत्री बन जाए। भाजपा में ही एक आम कार्यकर्ता देश का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकता है।