किया रक्तदानः दिया जीवन बचाने का संदेश
हर्रैया तहसील क्षेत्र के केशवपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में सेवा समर्पण भाव परिवार के अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान करके भी जरूरत मंदो की सेवा की जा सकती है सभी को आगे आकर जरूरत मंदो के लिये रक्तदान करना चाहिये । जीवन अनमोल है रक्तदान से जीवन बचता है तो जीवन बचाने वालों में शामिल होना चाहिये । रक्तदान करने आये उमानाथ पाण्डेय के बड़े भाई का दो दिन पहले मृत्यु हो गयी थी वो कैसर से पीड़ित थे उन्होंने कहा की मेरे भाई को भी ब्लड की जरूरत पड़ती थी बहुत लोगों ने रक्तदान किया था तो हमारा भी फर्ज बनता है मैं जरूरत मंदो के लिये रक्तदान करूँ ।
रक्तदान शिविर में शक्ति शरण उपाध्याय, अवधेश चतुर्वेदी, पंकज पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय,साकेत त्रिपाठी,संदीप पाण्डेय, पवन गुप्ता, सुरेंद्र त्रिपाठी, त्रिवेणी पाण्डेय, दिनेश पाल, सलमान अहमद, उमानाथ पाण्डेय हरिकेश सिंह, आदि लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर ओम प्रकाश मिश्रा, सत्यम मिश्रा,विजय कुमार सिंह, विजय शुक्ला अवधेश चौधरी, संतोष शुक्ला बसंत कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।