समाजवादी महिला सभा ने स्वतन्त्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर लखनऊ में पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी द्वारा भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके सैनिकों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन में पद्मविभूषण नेताजी मुलायम सिंह यादव एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की सैनिकों से जुड़ी स्मृतियों को वीडियो के माध्यम से स्क्रीन पर प्रदर्षित किया गया। कई पूर्व सैनिकों ने सेना के अपने अनुभव साझा करते हुए गीत भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। महिला सभा की
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह ने पदाधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का बुके देकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता/पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश में श्री अखिलेश यादव विरले नेता है जो सैनिकों के प्रति सदैव संवेदनशील रहते हैं। सैनिक स्कूल से पढ़ाई करने के कारण वे सैनिकों की चुनौतियों एवं समस्याओं से बखूबी परिचित हैं। हाल ही में सेना के लिए अग्निवीर योजना का सबसे पहले विरोध करते हुए श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सेना कोई नौकरी करने का स्थान नहीं है बल्कि यह देश की सेवा करने से जुड़ा है। इसलिए सेना के सम्मान एवं मर्यादा को बनाए रखना चाहिए।
राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक पद्मविभूषण नेता जी मुलायम सिंह यादव ने रक्षा मंत्री के कार्यकाल में शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर को उनके घर लाने का नियम बनाया था। समाजवादी सरकार में मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव ने पूर्व सैनिकों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए। समाजवादी पार्टी का संगठन समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ पूर्व सैनिकों के अधिकार की लड़ाई ईमानदारी से लड़ रहा है।
राजेंद्र चौधरी ने समाजवादी सरकार में कारागार मंत्री रहते 2014 में मेरठ में 1857 प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम की वर्षगांठ आयोजन की स्मृतियों को याद करते हुए सैनिकों के बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में वायनाड में हुई आपदा में जिस तरह सेना ने नागरिकों की सुरक्षा में अपना जी जान लगा दिया वह देश सेवा का अप्रतिम उदाहरण है। भारतीय सेना के शौर्य के प्रति प्रत्येक देशवासी ऋणी है।
विधान परिषद में उपनेता सदन जासमीर अंसारी ने अपने संबोधन में पूर्व सैनिकों की देशभक्ति भावना को सलाम करते हुए कहा कि हमारा सैनिक विशम परिस्थितियों में भी सीमा पर डटकर हमारी रक्षा करते हैं। समाजवादी पार्टी उनके साथ हर परिस्थिति में डटकर खड़ी रहेगी।
सम्मान समारोह की संयोजक समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह ने धन्यवाद वक्तव्य में कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिलेश यादव की प्रेरणा से महिला सभा पूर्व सैनिकों का सम्मान कर समाज में यह संदेश दे रही है कि सैनिकों की देश सेवा के प्रति हम सभी नागरिक हमेशा ऋणी रहेंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा और अतिथियों का परिचय समाजवादी शिक्षक सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मणेन्द्र मिश्रा ने कराया। संचालन रूसी भाशा विद प्रो. शाबरा हबीब ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।
पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह में सर्व वेटरन मेजर जनरल वी एम कालिया, वेटरन मेजर जनरल सुशीला शाही, वेटरन ब्रिगेडियर ज्ञानोदय, वेटरन ब्रिगेडियर जितेंद्र त्रिपाठी, वेटरन ब्रिगेडियर अरविंदर पिं्रसिपल मैट्रन कमांड हॉस्पिटल, वेटरन कर्नल एसके श्रीवास्तव, वेटरन कर्नल महमूद खान, वेटरन कर्नल यूके वैश, वेटरन कर्नल नीरज मुंशी, कर्नल शशिकला, के साथ वेटरन कर्नल साधना, वेटरन कर्नल राजेंद्र यादव, वेटरन कर्नल प्रवीर धौनडियाल, वेटरन कर्नल आरपी सिंह, वेटरन कर्नल निरंजन अग्रवाल, कर्नल प्रवीन के सिंह, कर्नल लेथा केपी डिप्टी पिं्रसिपल मैट्रन, वेटरन कर्नल वी सुगीर्था, वेटरन लेफ्टिनेंट कर्नल पल्लवी, वेटरन लेफ्टिनेंट कर्नल संध्या वीएसएम, वेटरन लेफ्टिनेंट कर्नल छाया डे, लेफ्टिनेंट कर्नल चंचल अरोड़ा, वेटरन लेफ्टिनेंट कमांडर वरुण गंगवार, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर एसपी सिंह, वेटरन मेजर नीरजा मैश एवं वेटरन स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर के कलाकार श्री धीरज यादव ने मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र चौधरी को गंगाघाट की पेंटिंग भेंट किया।
आयोजित कार्यक्रम में अनीता मिश्रा, पूर्व महापौर प्रत्याशी मीरा वर्धन, नाहिद बेगम राष्ट्रीय सचिव, सुनीता सिंह राष्ट्रीय महासचिव, काजमीन सिद्दक़ी राष्ट्रीय महासचिव, सरोज यादव राष्ट्रीय महासचिव, सचिन, आमिर तसलीम की उपस्थिति रही।