लोक सभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने किया बैठक
बस्ती।आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक आर.के. भारद्वाज ने पुलिस लाइन सभागार में बैठक किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी एवं पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी उपस्थित रहे। उन्होंने जनपद बस्ती से अन्य जनपद को निर्वाचन ड्यूटी जाने वाले पुलिस बल तथा बाह्य जनपद से जनपद बस्ती आने वाले पुलिस बल आदि फोर्स के जनपद में आगमन व उनके व्यवस्थापन आदि के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
बैठक में सीडीओ/ कार्मिक प्रभारी जयदेव सी.एस., एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहें।