नाजायज इश्क़ में प्रेमिका ने तीन साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट
बिलासपुर में बर्बता और मानवता को शर्मशार कर तीन वर्षीया मासूम बालिका के हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर मासूम के पिता की प्रेमिका को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।इस दौरान प्रेमिका ने कुबूल किया कि उसने अपने शादीशुदा प्रेमी की पत्नी से बदला लेने के लिए मासूम को गला दबाकर मार डाला और उसके शव को घर के पीछे खाली पड़े प्लाट में फेंक दिया जहां उसके पैर जंगली जानवर नोंच-नोंचकर खा गए।
दिल को झकझोर कर देने वाली यह घटना रामपुर जिले के बिलासपुर में मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के धावनी हसनपुर गांव में घटी थी।
गांव के रहने वाले दानिश ने रविवार की रात अपनी तीन वर्षीया पुत्री अनायजा नूर की गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया था कि उसकी पुत्री सुबह ग्यारह बजे गांव के ही रहने वाले सगीर अहमद की घर में चलने वाली दुकान से टॉफ़ी लेने गई थी उसके बाद वह घर नही लौटी।
मंगलवार की सुबह सवा नौ बजे मासूम का शव दुकानदार के घर के पिछले हिस्से में पड़े खाली प्लाट में कट्टे में बंद मिला जिसमें बच्ची के दोनों पैर कटे थें,हाथ रस्सी से बंधे थें और चेहरे पर पॉलिथीन ढकी थी मंज़र देर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी घटना के बाद डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया था।वही एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का मौका कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कर घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने के पुलिस को निर्देश दिए गए थे।उधर मृतक परिवार ने दुकानदार के परिवार पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया था इस पर पुलिस ने दुकानदार की पत्नी सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ कि तो,पूरा का पूरा माजरा निकलकर सामने आ गया।दुकानदार की 20 वर्षीया पुत्री फरानाज ने कुबूल किया कि उसका मासूम के पिता दानिश से पहले से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था इस बीच उसकी शादी हो गई और उसकी पत्नी को जब दोनों के बारे में पता चला तो,वह उससे और उसके परिवार से रंजिश रखती थी उसने बताया अपने शादीशुदा प्रेमी की पत्नी को सबक सिखाने के लिए दुकान पर टॉफ़ी लेने आई बच्ची को वह घर की छत पर बने कमरें में ले गई और उसके हाथ दोनों रस्सी से बंधे इसके बाद मुंह को एक पॉलिथीन से ढका और उसकी गला दबाकर हत्याकर शव को पड़े प्लाट में फेंक दिया।