जी डी ए के अध्यक्ष कमिश्नर अनिल ढींगरा ने किया विकास कार्यों की समीक्षा
गोरखपुर विकास प्राधिकरण GDA के अध्यक्ष कमिश्नर अनिल ढींगरा ने मंगलवार को प्राधिकरण सभागार में विकास कार्यों और वित्तीय स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान कमिश्नर ने इंजीनियरों को विकास परियोजनाओं को समय रहते गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। मीटिंग में मौजूद मुख्य वित्त व लेखाधिकारी को निर्देश दिया कि VC और सचिव के अलावा वे भी हर महीने निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे।
कमिश्नर ने GDA की ओर से बनाए जा रहे खोराबार टाउनशिप एण्ड मेडिसिटी, राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप व स्पोर्ट्स सिटी, माइवन टेक्निक से बन रहे मिनी MIG और MIG भवनों, ग्रीनवुड अपार्टमेंट, कन्वेंशन सेंटर, रामगढ़ताल रिंग रोड के अलावा त्वरित आर्थिक विकास योजना और अवस्थापना निधि से हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण / नया शहर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बसाए जाने वाले नया गोरखपुर के लिए चल भूमि अधिग्रहण की प्रगति भी जानी।