सांसद रवि किशन ने परिजनों से कहा- आपका बेटा है ना
गोरखपुर के गुलरिहा थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव हरपुर में खेत में आग लगने से दस एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। इसकी सूचना जैसे ही गोरखपुर के सांसद रवि किशन को मिली उन्होंने तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सांसद ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
सांसद रवि किशन ने कहा कि जैसे ही खेत में आग लगने की सूचना मिली मैं अपनी पूरी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गया। भयावह दृश्य देख मैं खुद कांप गया। फसल किसी किसान का जीवन होता है। जब उसका जीवन ही खत्म हो जाए तो मै समझ सकता हूं कितनी पीड़ा होती है।
सांसद ने कहा कि मैंने परिजनों से बात कि उन्हे भरोसा दिलाया कि उनका यह बेटा दुख की घड़ी में उनके साथ है। कोई परेशानी इस परिवार को नहीं होगी। मैं जनता का सेवक हूं। जनता की सेवा ही सर्वोपरि है। मैंने शासन प्रशासन को निर्देशित किया है कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद तत्काल उपलब्ध कराया जाए। प्रशासन सहयोग में जुट चुकी है।
सांसद ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की प्राथमिकता जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी हैं। हम सब इसका एक माध्यम हैं। आज पूरे देश में गरीब और किसानों को हर संभव सहायता व सुविधाएं मिल रही हैं ।