मीट की दुकान में युवक की चाकू से हमला कर हत्या
यूपी के फतेहपुर जिले में ईद के त्यौहार के दौरान एक परिवार की खुशी गम में बदल गया और दुकान मटन लेने गए युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई इस दिन दहाड़े हुए हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर मौके एसपी ने मौका मुआयना करते हुए हुए जल्द से जल्द अभियुक्त को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के कस्बे का रहने वाला 27 वर्षीय शेर अली जो ईद की नमाज पढ़ने के बाद अपने घर वापस गया और घर से मटन लेने के लिए मटन की दुकान पहुंचा जहां 35 वर्षीय चमन पहले से मौजूद था जिससे मटन लेने को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया की चमन ने मटन की दुकान में रखा धारदार चाकू से शेर अली के ऊपर हमला बोल दिया और मरणासन्न स्थिति में मौके पर छोड़कर वह भाग निकला,कस्बे में दिन दहाड़े हुई घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है।