रील्स बनाने की सनक ने ले ली जान
रील्स बनाने के चक्कर में मौत की खबरें आपने सुनी होंगी। एक बार फिर से रील्स की सनक ने ज़िन्दगी छीन ली।वाकया कानपुर का है जहाँ अचानक एक ढाबे में सिलेंडर में आग लग गई और दो युवक आग की वीडियो बनाने लगे।
आग बुझाने की बजाय बनाने लगे वीडियो
जब सिलेंडर में आग लगी तो ये युवक आग बुझाने की बजाय अपना फोन निकाल कर वीडियो बनाने लगे सिलेंडर अत्यधिक गर्म होकर अचानक फट गया और इस विस्फोट से दोनों युवक सम्भल नहीं पाए और आग की चपेट में आ गए।इस घटना में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर लोगों की लगी भीड़
विस्फोट इतना तेज था की आस पास के लोग दहल उठे मौके पर लोगों ने बताया की ऐसा लगा जैसे कहीं बम फूट गया हो। घटना स्थल पर पुलिस पहुँच कर घायलों को अस्पताल पहुँचाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
उत्तरीपुरा कस्बे के नदीहा रोड पर कई ढाबे हैं यहीं पर एक ढाबे में रखे सिलेंडर में आग लग गई देखते ही देखते तीन सिलेंडर में आग विकराल रूप से फ़ैल गई इस आग का वीडियो वहां पर कुछ लोग बनाने लगे।
रील्स बनाने का शौक बन गया जानलेवा
जानकारी के मुताबिक सुरेश राठौर का 19 साल का बेटा निखिल मौके पर मौजूद था उसको रील्स बनाने का बहुत शौक था उसके साथ दो लड़के और मौजूद थे निखिल दहकते हुए सिलेंडर का वीडियो बनाने लगा तभी सिलेंडर में तेज धमाका हो गया जिससे ये बच्चे इस धमाके की चपेट में आ गए और निखिल की मौके पर ही मौत हो गई।