पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में उतरेगी देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर
लोकसभा चुनाव में देश की प्रथम किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टक्कर देंगी
वाराणसी।देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी वाराणसी लोकसभा सीट से मैदान में उतरेंगी। अखिल भारत हिंदू महासभा ने हेमांगी सखी को वाराणसी संसदीय सीट से टिकट दिया है। वह 12 अप्रैल को वाराणसी पहुंचेंगी और बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगी।
महामंडलेश्वर हेमांगी सखी ने कहा कि पूरे देश में किन्नर समाज की स्थिति दयनीय है। किन्नर समाज के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की गई है। किन्नर समाज अपनी बात लोकसभा और विधानसभा में कैसे रखेगा? किन्नर समाज का नेतृत्व कौन करेगा? किन्नर समाज की भलाई के लिए मैंने धर्म से राजनीति की ओर रुख किया है।
हेमांगी सखी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नहीं हैं, उन्होंने भी धर्म का काम किया है। हमारा प्रयास सिर्फ इतना ही है कि हमारी बात सरकार के कानों तक पहुंचे। इसीलिए वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
हिन्दू महासभा ने 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि के अनुुमोदन के उपरांत प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इनमें मीरजापुर से मृत्युंजय सिंह भूमिहार, बलिया से राजू प्रकाश श्रीवास्तव व आजमगढ़ से पूनम चौबे के नाम शामिल हैं।
रिपोर्ट - हरेंद्र शुक्ला