ब्रेकिंग न्यूज
तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने ओवरटेक के चलते दो मजदूरों को कुचला।
भवन में काम करने के दौरान तीन मजदूर कर रहे थे काम को लेकर विचार।
तभी अचानक से आई स्कार्पियो ने मारी ठोकर घटना स्थल पर हुई एक मजदूर खुर्शीद की दर्दनाक मौत।
दूसरे गंभीर घायल मजदूर को पुलिस द्वारा भेजा गया जिला अस्पताल चल रहा इलाज।
तेज रफ्तार स्कोर्पियो को आता देख तीसरे मजदूर ने कूद कर बचाई जान।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सैंथवलिया गाँव का रहने वाला है मृतक खुर्शीद।
घटना के दौरान चालक स्कार्पियो लेकर लेकर फैजाबाद की ओर हुआ फरार।
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के मोदू पेट्रोल के सामने की घटना।