सिद्धार्थनगर जनपद में डूबने से 6 बच्चों की दुखद मौत
सिद्धार्थनगर जनपद में मंगलवार को दो स्थानों पर नदी में नहाते समय डूबने से यह किशोरी और 5 किशोरों की दुखद मृत्यु हो गई। उसका क्षेत्र के इमलिया गांव के पास कूड़ा नदी में 4 किशोरों की जान चली गई, वही बांसी के बिधौली गांव में रिश्तेदारी में आए एक किशोर और और किशोरी की मौत खरका गांव के पास राप्ती में डूब जाने की वजह से हो गई। जानकारी के अनुसार इमिलिया से गुजरने वाली कूड़ा नदी के किनारे बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे क्रिकेट खेलने के बाद में नदी में नहाने के लिए चले गए नहाते नहाते यह बच्चे गहरे पानी की ओर बढ़ गए जिससे इनकी डूबकर मृत्यु हो गई।
ननिहाल आए थे बच्चे
साहिल और शोएब सिहोरवा गांव में अपने ननिहाल आए थे। जब चारों बच्चों को अन्य बच्चों ने डूबते हुए देखा तो वह गांव की तरफ भागे और लोगों को घटना की जानकारी दी गांव वाले जब तक मौके पर पहुंचे बच्चे नदी में डूब चुके थे। इस दुखद घटना के बाद चारों तरफ गांव में कोहराम मचा हुआ है हर तरफ लोग मातम में डूबे हुए हैं सभी की आंखें नम हैं। सीओ सदर ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया है।
दूसरी तरफ कैसा रहा क्षेत्र के शकरपारे चौकी के टिकुर गांव निवासी मोहम्मद समीर पुत्र सुभान अली अपनी बुआ के घर और खेसराहा थाना क्षेत्र के मजोरा गांव निवासी इरशाद अली की पुत्री महक बेदौली गांव में अपने ननिहाल आई थी। मंगलवार की सुबह दोनों गांव से खर्चा वाला गांव में टहलने गए थे वहां से सुबह 11:30 बजे करीब गांव के अन्य बच्चों के साथ खरका गांव के पास राप्ती नदी में नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए जहां पर दोनों की मृत्यु हो गई।