बेटी के घर जा रही महिला की आटो में मौत
विक्रमजोत बस्ती
छावनी थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला की परिवार के साथ बेटी के घर जाते समय बुधवार की दोपहर आटो में मौत हो गयी। एसआई गंगा यादव ने बताया कि नियामतपुर गांव निवासी सुरता देवी 65 पत्नी छोटई यादव परिवार के साथ अपनी बेटी के घर अतरौरा झाम के लिए घर से निकली थी कि परिजन आटो में बिठाकर कुछ काम से गये थे कि आटो में महिला बेहोश हो गयी काफी देर तक महिला में कोई हरकत न देख आटो चालक व राहगीरों ने 108एम्बुलेंस को सूचित किया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया कि परिजनों की माने तो महिला बीमारी थी और दो दिनों से चक्कर आ रहा था।