ब्रेकिंग :देखिए किसने किया टॉप up बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी
UP: यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हो गया लड़कियों ने इस बार भी लड़कों से आगे रहते हुए बाजी मारी है। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 89.78% रहा है। हाई स्कूल में 93.34 छात्राएं जबकि 86.4% छात्र पास हुए। इस बार इंटरमीडिएट का रिजल्ट 75.52℅ रहा है।
हाई स्कूल में सीतापुर से प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है प्रियांशी सोनी ने में 600 में 590 अंक प्राप्त किए हैं।
नोट :Up Board 2023 Result Updated -:
यहां क्लिक करें
यहां क्लिक करें