Ayodhya road accident :अयोध्या में ट्रक और बस की भीषण टक्कर,7 की मौत,अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल ,बचाव कार्य जारी।
अयोध्या में शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बूथ नंबर चार पर ये हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। फिलहाल इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत और करीब 40 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घटना की जानकारी पर पुलिस समेत तमाम आला अधिकारी आनन-फानन मौके पहुंचे हैं। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
दुर्घटनाग्रस्त प्राइवेट बस (नंबर UP42BP 8598) लखनऊ से अंबेडकरनगर की तरफ जा रही थी। इस भीषण सड़क हदासे में भिडंत के बाद बस ट्रक के नीचे दबी गई है। मौके पर मौजूद पुलिस रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है। कई एंबुलेंस घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचा रही हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। आईजी, एसएसपी और डीएम समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुक्रवार की रात लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यात्री बस और ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने करीब 12 लोगों को अस्पताल भेजा गया है. पांच को जिला अस्पताल और सात को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. कुछ लोगों की मौत भी हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है।
बता दें कि घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. कई लोग बस और ट्रक के नीचे फंस गए. उन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कुछ ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया. वहीं, बाकियों का अलग अलग अस्पतालों में इलाज जारी है. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क बाधित रहा. इस दौरान लंबा जाम लग गया. एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए लगाया था।जानकारी के मुताबिक, यात्री बस लखनऊ की तरफ से आ रही थी. वह मुड़ने ही वाली थी कि गोरखपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर में मार दी. ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी. हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई. बताया जाता है कि बस में करीब 45 लोग सवार थे.
CM योगी ने जताया दुख
अयोध्या सड़क हादसे की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने व राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।