बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खिलाड़ियों का प्रदर्शन तेज, एफ आई आर हुई दर्ज, बृजभूषण ने कहा........
Wrestlers Protest: महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में शुक्रवार को दो प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके साथ ही सांसद के इस्तीफे की मांग भी तेज हो गई है।
बता दे देश के लिए सोना लाने वाली पहलवान बेटियां लगातार कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर इस समय दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर धरना दे रही हैं.पहलवानों की लड़ाई को पहली बड़ी सफलता 28 अप्रैल को मिली जब कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न मामले में दो FIR दर्ज किया गया. इसमें एक पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) भी है. FIR दर्ज होने के बाद कुश्ती महासंघ के चीफ (chief of wrestling federation) ने अपने इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिंह ने Supreme Court के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वह इस्तीफा देने को तैयार हैं.
बात करते हुए बताया की Brij Bhushan Sharan Singh ने कहा कि वह SC के फैसले का स्वागत करते हैं.
उन्होंने कहा कि वह दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की जांच पर कोई सवाल नहीं उठा रहे हैं. पहलवानों के इस्तीफे की मांग के सवाल पर BJP नेता ने कहा कि अगर मेरे इस्तीफे से ये खिलाड़ी धरना समाप्त करते हैं, घर जाते हैं, प्रैक्टिस करते हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.
हालांकि, उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है और अगले चुनाव के साथ अपने आप ही उनका इस्तीफा हो जाएगा. नए चुनाव तक वह सिर्फ कार्यवाहक की भूमिका निभा रहे हैं.
आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह ने उठाया सवाल। Brijbhushan Sharan Singh raised questions on the allegations
इसके साथ ही कुश्ती महासंघ अध्यक्ष ने आरोपों को गलत बताते हुए खिलाड़ियों पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि 2012 से 2023 तक इनके साथ गलत होता रहा, लेकिन इसकी शिकायत न तो खेल मंत्रालय से की, न पुलिस स्टेशन में की, न भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (Indian Olympic Association) में की, अचानक जनवरी महीने में खिलाड़ी सीधे शिकायत लेकर जंतर-मंतर पहुंचे. बीजेपी सांसद (BJP MP) ने कहा कि अगर ये आज की बजाय जनवरी में ही थाने गए होते तो उसी समय इनकी FIR हो गई होती.
उन्होंने आगे कहा कि अब मामला सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में है. हम Judiciary का पूरा सम्मान करते हैं. Delhi Police की विवेचना पर हमारा कोई सवाल नहीं है. पहले भी जब ओवरसाइट कमेटी (Oversight Committee) बनी थी, तब भी हमने कोई सवाल नहीं किया था. आईओए की कमेटी बनी तो भी हमारा कोई सवाल नहीं था और आज भी मेरे कोई सवाल नहीं हैं.
एक परिवार और एक अखाड़े के खिलाड़ी /A family and players of an arena
हरियाणा बनाम यूपी (Haryana vs UP) के सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी हमसे नाराज नहीं है. सिंह ने बताया कि जितने भी खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं, वे एक ही परिवार और एक ही अखाड़े से संबंधित हैं. उन्होंने सवाल किया कि कैंप में हरियाणा के और दूसरे भी राज्यों के बच्चे रहते हैं. देश के किसी भी बच्चे के साथ ऐसी घटना क्यों नहीं घटी. ऐसा केवल इनके ही साथ क्यों हुआ? उन्होंने यह भी कहा कि जब घटना घटी को शिकायत के लिए खेल मंत्रालय, पुलिस थाने या मीडिया के पास जाने के बजाय ये जंतर-मंतर पर जाते हैं.